1500 करोड़ का नुकसान, आखिर कौन दे रहा फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी?

Bomb Threat to Airlines: इस साल अब तक धमकियों के कारण करीब दो हजार उड़ानों को प्रभावित किया गया है, जिससे 3.5 लाख से अधिक यात्री परेशानी झेल चुके हैं. इस कारण एयरलाइंस को 15 अरब रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

NewsTak

राजू झा

• 04:34 PM • 23 Oct 2024

follow google news

Bomb Threat: भारत में हाल के दिनों में कई एयरलाइन कंपनियों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं. इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया, और अकासा एयर की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को बार-बार ऐसी धमकियां मिल रही हैं, जिससे यात्रियों में भय का माहौल बन गया है. अब तक इस साल 500 से अधिक फ्लाइट्स को धमकी दी जा चुकी है, जिससे दो हजार फ्लाइट्स और 3.5 लाख यात्रियों पर असर पड़ा है. एयरलाइंस कंपनियों को भी 15 अरब रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

Read more!

बम धमकियों का असर

एयरलाइंस अधिकारियों का कहना है कि जब भी किसी फ्लाइट को धमकी मिलती है, तो वह पूरी एयरलाइन के शेड्यूल पर असर डालती है. एक विमान दिनभर में चार से छह उड़ानें करता है और अगर एक फ्लाइट को सुरक्षा जांच के कारण देरी या रद्द करना पड़े, तो इसके 'चेन रिएक्शन' का असर बाकी फ्लाइट्स पर भी पड़ता है. इससे डोमेस्टिक और छोटी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर विशेष रूप से असर देखने को मिलता है.

सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा

सरकार और सुरक्षा एजेंसियां ​​धमकियों से निपटने के लिए कड़े कदम उठा रही हैं. बम थ्रेट असेसमेंट टीम (BTAC) देशभर के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर तैनात की गई है. इसके अलावा, गृह मंत्रालय की साइबर विंग विदेशों से आ रही 90% धमकियों की जांच कर रही है. स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

धमकियों के बाद एयरलाइंस को असुविधाओं से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने 16 अक्टूबर को फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी करने का फैसला लिया. साथ ही, 19 अक्टूबर को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने सभी एयरलाइंस के CEOs के साथ बैठक कर सुरक्षा पर चर्चा की.

SFJ आतंकी पन्नू की धमकी

हाल ही में, अमेरिका में रह रहे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर एयर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. पन्नू ने इस धमकी के पीछे 1984 के सिख दंगों का बदला लेने का कारण बताया और लोगों से एयर इंडिया में सफर न करने की सलाह दी. इस वीडियो ने सुरक्षा एजेंसियों को और सतर्क कर दिया है.

सरकार की तरफ से कड़े एक्शन

धमकियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने चार मुख्य कदम उठाए हैं:

  • एयर मार्शल की संख्या दोगुनी: 16 अक्टूबर को सरकार ने फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी करने का फैसला लिया. CISF, NIA, और IB को इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
  • एयरलाइंस के CEOs के साथ बैठक: BCAS ने 19 अक्टूबर को एयरलाइंस के प्रमुखों के साथ बैठक की, जिसमें झूठी धमकियों और उनकी वजह से होने वाले नुकसान पर चर्चा की गई.
  • DGCA प्रमुख का ट्रांस्फर: 19 अक्टूबर को DGCA के प्रमुख विक्रम देव दत्त को उनके पद से हटा दिया गया और उन्हें कोयला मंत्रालय में सचिव बनाया गया. इसे भी इन सुरक्षा मुद्दों से जोड़कर देखा जा रहा है.
  • कई गिरफ्तारियां: धमकी देने के आरोप में मुंबई और कोच्चि से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से भी एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया.

सरकार ने क्या कहा?

विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा है कि सरकार विमानन सुरक्षा के नियमों में बदलाव की योजना बना रही है, जिसके तहत बम की धमकी देने वालों के नाम ‘उड़ान-निषिद्ध' सूची में शामिल किए जाएंगे. इसके अलावा, ‘नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुद्ध गैर-कानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम, 1982' में संशोधन कर विमान के जमीन पर होने के दौरान भी अपराधियों के खिलाफ जांच शुरू करने और गिरफ्तारी की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp