Manmohan Singh: राहुल वियतनाम में मना रहे New Year इसलिए अस्थि विसर्जन में नहीं हुए शामिल, BJP के आरोप पर कांग्रेस ने दिया जवाब

Manmohan Singh: डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. जहां भाजपा ने गांधी परिवार पर सिख विरोधी होने का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया. 

Dr. Manmohan Singh Last Rites

Dr. Manmohan Singh Last Rites

शुभम गुप्ता

• 05:10 PM • 30 Dec 2024

follow google news

Manmohan Singh Last Rites: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. एक ओर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा, तो दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं ने भी पलटवार किया. ये विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है.  

Read more!

अमित मालवीय के राहुल गांधी पर आरोप

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने X पर लिखा कि जब पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक जता रहा है, राहुल गांधी वियतनाम में नए साल का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने कहा, "राहुल ने डॉ. मनमोहन सिंह की मौत को राजनीतिक लाभ के लिए भुनाया. यह गांधी परिवार की सिख विरोधी सोच को दर्शाता है." मालवीय ने 1984 के दंगों और इंदिरा गांधी द्वारा दरबार साहिब पर की गई कार्रवाई को भी अपने आरोपों का आधार बनाया.  

While the country is mourning Prime Minister Dr Manmohan Singh’s demise, Rahul Gandhi has flown to Vietnam to ring in the New Year.

Rahul Gandhi politicised and exploited Dr Singh’s death for his expedient politics but his contempt for him is unmissable.

The Gandhis and the…

— Amit Malviya (@amitmalviya) December 30, 2024

कांग्रेस ने किया पलटवार  

अमित मालवीय के बयान पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने तीखा जवाब देते हुए कहा, "भाजपा ध्यान भटकाने की राजनीति कर रही है. डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यमुना तट पर जगह देने से इनकार कर दिया था." उन्होंने राहुल गांधी की निजी यात्रा पर सवाल उठाने को अनुचित बताया.  

पवन खेड़ा का बयान 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं हुआ क्योंकि परिवार की प्राइवेसी को प्राथमिकता दी गई. उन्होंने कहा, "अंतिम संस्कार के दौरान परिवार को प्राइवेसी नहीं मिल पाई थी. इस कठिन समय में हमने परिवार की भावनाओं का सम्मान किया."  

— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) December 30, 2024

सियासी विवाद ने बढ़ाई गरमा-गर्मी  

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. जहां भाजपा ने गांधी परिवार पर सिख विरोधी होने का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया.  

    follow google newsfollow whatsapp