Manmohan Singh Last Rites: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. एक ओर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा, तो दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं ने भी पलटवार किया. ये विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
ADVERTISEMENT
अमित मालवीय के राहुल गांधी पर आरोप
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने X पर लिखा कि जब पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक जता रहा है, राहुल गांधी वियतनाम में नए साल का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने कहा, "राहुल ने डॉ. मनमोहन सिंह की मौत को राजनीतिक लाभ के लिए भुनाया. यह गांधी परिवार की सिख विरोधी सोच को दर्शाता है." मालवीय ने 1984 के दंगों और इंदिरा गांधी द्वारा दरबार साहिब पर की गई कार्रवाई को भी अपने आरोपों का आधार बनाया.
कांग्रेस ने किया पलटवार
अमित मालवीय के बयान पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने तीखा जवाब देते हुए कहा, "भाजपा ध्यान भटकाने की राजनीति कर रही है. डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यमुना तट पर जगह देने से इनकार कर दिया था." उन्होंने राहुल गांधी की निजी यात्रा पर सवाल उठाने को अनुचित बताया.
पवन खेड़ा का बयान
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं हुआ क्योंकि परिवार की प्राइवेसी को प्राथमिकता दी गई. उन्होंने कहा, "अंतिम संस्कार के दौरान परिवार को प्राइवेसी नहीं मिल पाई थी. इस कठिन समय में हमने परिवार की भावनाओं का सम्मान किया."
सियासी विवाद ने बढ़ाई गरमा-गर्मी
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. जहां भाजपा ने गांधी परिवार पर सिख विरोधी होने का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
ADVERTISEMENT