नीरज चोपड़ा ने टेनिस प्लेयर से रचाई गुपचुप शादी, कौन हैं उनकी पत्नी हिमानी मोर?

नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर सोनीपत की रहने वाली हैं. हिमानी ने दिल्ली के मिरांडा हाउस से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की है. 

NewsTak

शुभम गुप्ता

20 Jan 2025 (अपडेटेड: 20 Jan 2025, 12:02 PM)

follow google news

Neeraj Chopra's Wife Himani Mor: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और दो ओलंपिक पदक जीत चुके नीरज चोपड़ा ने अपने प्रशंसकों को चौंकाते हुए गुपचुप शादी कर ली है. नीरज ने रविवार, 19 जनवरी को सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें साझा करते हुए इस खुशखबरी का ऐलान किया. उन्होंने हिमानी मोर से शादी की है, जो एक प्रतिभाशाली एथलीट और अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं.  

Read more!

कौन हैं हिमानी मोर?  

नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर सोनीपत की रहने वाली हैं. हिमानी ने दिल्ली के मिरांडा हाउस से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की है. इसके बाद उन्होंने साउथईस्टर्न लुजियाना यूनिवर्सिटी और फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी, न्यू हैम्पशायर से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में पढ़ाई की. हिमानी न केवल एक छात्रा रही हैं, बल्कि उन्होंने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है.  

शादी और हनीमून 

नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि यह शादी भारत में ही हुई है, हालांकि स्थान गोपनीय रखा गया है. शादी के तुरंत बाद यह जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो गया. शादी की तस्वीरें साझा करते हुए नीरज ने लिखा, "जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की."  

गोल्डन बॉय नीरज

नीरज चोपड़ा का नाम विश्व एथलेटिक्स में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जा चुका है. उन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और 2024 पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता. इसके अलावा, 2023 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उनका बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर है.  

नीरज चोपड़ा को उनकी उपलब्धियों के लिए देश के कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है, जिनमें पद्मश्री और विशिष्ट सेवा मेडल शामिल हैं. उनकी मेहनत और लगन ने न केवल भारत को गर्वित किया है, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का जरिया बने हैं.  

फैंस में खुशी का माहौल

नीरज की शादी की खबर के बाद फैंस में जहां खुशी का माहौल है, वहीं हिमानी को लेकर उत्सुकता भी बढ़ गई है. हिमानी का एथलेटिक्स और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान उनके व्यक्तित्व को और खास बनाता है.  

    follow google newsfollow whatsapp