Netflix series: 'आतंकवादी मसूद अजहर को गला घोंटकर मार देता, लेकिन..' जानिए IC-814 की असली कहानी

Netflix Series IC-814: नेटफ्लिक्स की IC-814 वेब सीरीज इस समय विवादों में है. विवाद की वजह है वेब सीरीज का कंटेट जिसे लेकर आरोप लगे हैं कि फैक्ट के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई है.

Netflix series IC-814

Netflix series IC-814

News Tak Desk

03 Sep 2024 (अपडेटेड: 03 Sep 2024, 06:43 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

नेटफ्लिक्स की IC-814 वेब सीरीज इस समय विवादों में है, इसे लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है

point

वेब सीरीज के कंटेट को लेकर आरोप लगे हैं कि फैक्ट के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई है.

Netflix Series IC-814: नेटफ्लिक्स की IC-814 वेब सीरीज इस समय विवादों में है. विवाद की वजह है वेब सीरीज का कंटेट जिसे लेकर आरोप लगे हैं कि फैक्ट के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई है. इस विवाद को लेकर उस समय J&K के DIG रहे और बाद में डीजी बने एसपी वैद्य का कहना है कि फिल्ममेकर को तथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.

Read more!

आज तक को दिए इंटरव्यू में जेएंडके के पूर्व डीजी एसपी वैद्य बताते हैं कि यह घटना मेरी जिंदगी में सबसे निराशाजनक घटना थी. उनको ही गृह मंत्रालय से निर्देश मिले थे कि जेल में बंद मसूद अजहर को लेकर कंधार जाएं और उसे रिहा कर दें. इस आदेश का पालन करना बेहद निराशाजनक था.

एसपी वैद्य बताते हैं कि उस वक्त उनका मन कर रहा था कि वह मसूद अजहर का गला घोंट दे. उसको वे जीवित नहीं जाने देना चाहते थे. क्योंकि उनको पता था कि वह कितना बड़ा आतंकवादी है, जिससे भविष्य में देश को नुकसान होगा. ऐसा ही हुआ भी. उसने देश पर हुए कई हमलों को अंजाम दिया और आंतकियों का बड़ा मॉड्यूल स्थापित किया.

फिल्ममेकर से नाराज हैं एसपी वैद्य

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा से एसपी वैद्य नाराज हैं. एसपी वैद्य का कहना है कि वेब सीरीज में जिस तरह से पात्रों का चित्रण किया है, उसे देखकर लगता है कि आतंकवादी हिंदू थे. उनके सही नामों का उल्लेख वेब सीरीज में नहीं किया गया है. एसपी वैद्य का कहना है कि बॉलीवुड के फिल्म मेकर हमेंशा से ही देश की संस्कृति के खिलाफ ही कंटेट बनाते हैं. इनके कंटेट देश हित में दिखाई नहीं देते हैं. ये इनकी आदत बन चुकी है. इसलिए जरूरी है कि भारत सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इस वेब सीरीज का रिव्यू करे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में AAP से कांग्रेस का गठबंधन कराने के पक्ष में राहुल गांधी! 'बिग ब्रदर' बनेंगे क्या?

    follow google newsfollow whatsapp