live blog active
लाइव

Monsoon Session LIVE Updates: विदेश मंत्री का बड़ा खुलासा- ट्रंप से नहीं हुई बात, पाक को भी किया बेनकाब

Monsoon Session LIVE updates: संसद के मानसून सत्र का छठे दिन की शुरूआत हंगामे के साथ शुरू हुई.  दोपहर 2 बजे के बाद लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई है. 

Monsoon Session LIVE
Monsoon Session LIVE

ललित यादव

28 Jul 2025 (अपडेटेड: 28 Jul 2025, 07:13 PM)

follow google news

Read more!

Monsoon Session LIVE updates: संसद के मानसून सत्र का छठे दिन की शुरूआत हंगामे के साथ शुरू हुई.  दोपहर 2 बजे के बाद लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब विपक्षी सासंद सदन में सरकार से सवाल पूछ रहे हैं.  

लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहे....

  • 05:28 PM • 28 Jul 2025

    कांग्रस के समय बेकाबू रहा आतंकवाद, UPA के शासन में 615 लोग मारे गए- संसद में जमकर बरसे ललन सिंह

    ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए जेडीयू सांसद और पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्उ ललन सिंह ने कांग्रेस पर कई वार किए. उन्होंने कहा कि गौरव गोगोई ने लोकसभा में एक भी काम की बात नहीं की. उनकी नजर में सैनिकों का कोई महत्व नहीं है. भारत में आतंकी घटना आज की नहीं है. यहां साल 2004 से 2014 तक आतंकवाद पनपा है. आतंक को पनाह दी गई. 2004 से 2014 तक आतंकी घटनाओं में 615 लोग मारे गए. 2006 लोग घायल हुए.

  • 05:12 PM • 28 Jul 2025

    आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में प्रियंका गांधी नहीं होंगी शामिल नहीं

    जानकारी के मुताबिक आज प्रियंका गांधी लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में शामिल नहीं होंगी. हालांकि इस चर्चा में दीपेंद्र हुड्डा, परिणीति शिंदे, सप्तगिरी उल्का, बिजेनद ओला के शामिल होने की खबर है.

  • 04:23 PM • 28 Jul 2025

    राजनाथ जी आतंक पर एक शब्द बोलना चाहिए था: गौरव गोगोई

    ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "पहलगाम हमले को 100 दिन हो गए हैं, लेकिन यह सरकार उन 5 आतंकवादियों को पकड़ नहीं पाई है... आज आपके पास ड्रोन, पेगासस, सैटेलाइट, CRPF, BSF, CISF हैं... लेकिन फिर भी आप उन्हें पकड़ नहीं पा रहे हैं... बैसरन जहां हमला हुआ था, वहां एम्बुलेंस को पहुंचने में लगभग 1 घंटा लगा. सेना पैदल आई थी. मैं वो दृश्य नहीं भूल सकता जब एक माँ और उसकी बेटी ने एक भारतीय सैनिक को देखा, वे रोने लगीं. उन्हें लगा कि बैसरन में लोगों को मारने वाला सैनिक की वर्दी पहने आतंकवादी उनका इंतज़ार कर रहा है. उस सैनिक को कहना पड़ा कि वह एक भारतीय है, और आप सुरक्षित हैं... वहाँ के लोगों में इस तरह का आतंक था. राजनाथ जी, आपको इस आतंक पर एक शब्द बोलना चाहिए था..."

  • 04:21 PM • 28 Jul 2025

    गृह मंत्री उपराज्यपाल के पीछे नहीं छिप सकते: सांसद गौरव गोगोई

    ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "आखिरकार पहलगाम हमले की ज़िम्मेदारी कौन लेता है? जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को नहीं बल्कि अगर किसी को ज़िम्मेदारी लेने की ज़रूरत है, तो वह केंद्रीय गृह मंत्री हैं ये जिम्मेदारी आपको लेने पड़ेगी. आप (गृह मंत्री) उपराज्यपाल के पीछे नहीं छिप सकते... सरकार इतनी कमज़ोर और कायर है क्योंकि उन्होंने किसी को दोष दिया तो वह टूर ऑपरेटर को दोष दिया है,टूर ऑपरेटर बिना अनुमति या लाइसेंस के बिना बैसारन ले जा रहे हैं ये वो बताना चाहते थे... पीएम मोदी सऊदी अरब से वापस आ गए लेकिन उन्होंने पहलगाम का दौरा नहीं किया. उन्होंने एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बिहार में एक राजनीतिक रैली को संबोधित किया। अगर कोई पहलगाम गया, तो वह हमारे नेता राहुल गांधी थे..."

  • 03:44 PM • 28 Jul 2025

    अचानक युद्धविराम हो गया है ये क्यों हुआ? सांसद गौरव गोगोई

    लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ".. पूरा देश और विपक्ष पीएम मोदी का समर्थन कर रहा था. अचानक 10 मई को हमें पता चला कि युद्धविराम हो गया है ये क्यों हुआ? हम पीएम मोदी से जानना चाहते थे कि अगर पाकिस्तान घुटने टेकने को तैयार था, तो आप रुके क्यों और किसके सामने झुके? अमेरिकी राष्ट्रपति 26 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूर किया..."

  • 03:37 PM • 28 Jul 2025

    भारत के जेट तबाह होने पर राजनाथ ने क्या कहा

    संसद में सोमवार को भारतीय जेट तबाह होने पर राजनाथ ने कहा- परीक्षा में रिजल्ट की अहमियत होती है. कितनी पेंसिल टूटीं या पेन गुम हुए, यह बेमानी है.

  • 03:33 PM • 28 Jul 2025

    हमारे कितने लड़ाकू विमान गिराए गए: सांसद गौरव गोगोई

    लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "...हम आज राजनाथ सिंह जी से जानना चाहते हैं कि हमारे कितने लड़ाकू विमान गिराए गए. हमें यह बात न केवल जनता को, बल्कि अपने जवानों को भी बतानी होगी, क्योंकि उनसे भी झूठ बोला जा रहा है..."

  • 03:32 PM • 28 Jul 2025

    गौरव गोगोई

    गृहमंत्री को पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी, आप लेफ्टिनेंट गवर्नर के पीछे छिप नहीं सकते.

  • 03:31 PM • 28 Jul 2025

    कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश से वापस आए और पहलगाम जाने के बदले चुनावी भाषण देने बिहार चले गए. अगर पहलगाम कोई गया तो वो हमारे नेता राहुल गांधी जी थे.

  • 03:27 PM • 28 Jul 2025

    कैसे पाकिस्तान से आतंकवादी पहलगाम पहुंचे: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

    ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में बोलते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "राजनाथ सिंह जी ने बहुत सारी जानकारी दी लेकिन रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने कभी उल्लेख नहीं किया कि कैसे पाकिस्तान से आतंकवादी पहलगाम पहुंचे और 26 लोगों को मार डाला... राष्ट्र के हित में सवाल पूछना हमारा कर्तव्य है."

  • 03:24 PM • 28 Jul 2025

    लोकसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर गौरव गोगोई

    लोकसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर गौरव गोगोई ने कहा- 

    ⦁ 100 दिन बीतने के बाद भी सरकार पहलगाम के दहशतगर्दों को क्यों नहीं पकड़ पाई?
    ⦁ पहलगाम के आतंकियों को किसने पनाह दी, किसने जानकारी दी?
    ⦁ पहलगाम के आतंकियों को फरार होने में किसने मदद की?
    100 दिन बीत गए, लेकिन सरकार के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं है.

    सरकार के पास ड्रोन, पेगासस, CRPF, BSF, CISF है, वहां गृहमंत्री कुछ दिन पहले ही गए थे... लेकिन फिर भी आप किसी को पकड़ नहीं पाए।

  • 03:07 PM • 28 Jul 2025

    हमारी सरकार ने शांति स्थापित करने के लिए कई प्रयास किए: राजनाथ सिंह

    ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हमारी सरकार ने भी पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने के लिए कई प्रयास किए हैं. लेकिन बाद में, 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2025 के ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से, हमने शांति स्थापित करने के लिए एक अलग रास्ता अपनाया है, नरेंद्र मोदी सरकार का रुख स्पष्ट है - बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते..."

  • 03:05 PM • 28 Jul 2025

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई केवल सीमा पर नहीं है बल्कि वैचारिक मोर्चों पर भी लड़ी जा रही है. इसी उद्देशय से प्रधानमंत्री ने कई प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया था जिसमें हमारे अधिकांश पार्टी के सांसद शामिल थे. सचमुच इस समूह ने वैश्विक मंचों पर जाकर भारत की बात बहुत प्रभावी तरीके से रखी और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन को उन्होंने मजबूत किया मैं उन सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति शीश झुकाकर आभार व्यक्त करना चाहता हूं."

  • 03:05 PM • 28 Jul 2025

    राजनाथ सिंह ने की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का ज्रिक

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा, "जब अटल जी प्रधानमंत्री थे तब पाकिस्तान के साथ कंपोजिट डायलॉग के लिए भारत की शर्त थी कि पाकिस्तान अपनी जमीन का प्रयोग भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं करेगा, जिसे पाकिस्तान ने भी मान लिया था लेकिन दुर्भाग्य से 2009 में शर्म-अल-शेख(समझौते) में तत्कालीन सरकार ने एक बड़ी भूल की. जब कंपोजिट डायलॉग प्रोसेस से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को अलग कर दिया गया. यानी बातचीत जारी रखने के लिए पाकिस्तान द्वारा अपनी जमीन को आतंकवाद के लिए प्रयोग ना करने की शर्त को ही खत्म कर दिया गया. मैं मानता हूं यह भारत की रणनीतिक निर्धारण को कमजोर कर देने वाला कदम था.

  • 03:03 PM • 28 Jul 2025

    आतंकवाद को आश्रय देने वालों को कोई शरण नहीं मिलेगी: राजनाथ सिंह

    ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत ने न केवल अपनी सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि अपनी राष्ट्रीय दृढ़ता, नैतिकता और राजनीतिक कुशलता का भी परिचय दिया है. भारत अब किसी भी आतंकी हमले का निर्णायक और स्पष्ट उत्तर देगा...अब आतंकवाद को आश्रय और समर्थन देने वालों को कोई शरण नहीं मिलेगी. भारत किसी भी तरीके से किसी भी तरह के परमाणु ब्लैकमेलिंग या अन्य दबाव के आगे झुकने वाला नहीं है."

  • 02:53 PM • 28 Jul 2025

    भारत के लिए शांति हमारी प्राथमिकता: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा, "भारत के लिए शांति हमारी प्राथमिकता है और हमारी शक्ति उसका आधार है. यह शक्ति हमारे सामर्थ से पैदा हुई है और यह सामर्थ पिछले 11 साल में कई गुना बढ़ गया है... आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार 2028 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर भारत चल चुका है.

  • 02:35 PM • 28 Jul 2025

    हमारी कार्रवाई पूरी तरह से आत्मरक्षा में थी: राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा, "हमारी कार्रवाई पूरी तरह से आत्मरक्षा में थी, न तो उकसावे वाली थी और न ही विस्तारवादी. फिर भी, 10 मई, 2025 को लगभग 1:30 बजे तक, पाकिस्तान ने बड़े पैमाने पर भारत के ऊपर मिसाइलों, ड्रोन्स, रॉकेट्स और अन्य लंबी दूरी के हथियारों का उपयोग करके बड़े पैमाने पर हमला किया. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वॉर फेयर से जुड़ी तकनीक का भी सहारा लिया. उनके निशाने पर हमारे भारतीय सेना के अड्डे, थल सेना के एग्रेशन डीपो, हवाई अड्डे और मिलिट्री कैंप थे. यह कहते हुए मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है कि हमारे यहां डिफेंस सिस्टम, काउंटर ड्रोन सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट ने पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. पाकिस्तान हमारे किसी भी टारगेट को हिट नहीं कर पाया. हमारी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी और हर हमले को हमारे द्वारा रोका गया. मैं इसके लिए भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों की जमकर सराहना करता हूं, जिन्होंने दुश्मन के मंसूबों पर पानी फेर दिया।"

  • 01:48 PM • 28 Jul 2025

    हम ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार - के.सी. वेणुगोपाल

    दिल्ली: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "...हम ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार हैं. हमने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए खुद आग्रह किया था. हमने ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष सत्र बुलाने के लिए कहा था, लेकिन सरकार उस पर सहमत नहीं हुई. 

     

  • 01:07 PM • 28 Jul 2025

    लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

    लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित..लोकसभा में भारी हंगामा हो रहा है,  अभी भी सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी है.

  • 02:44 PM • 28 Jul 2025

    1 बजे से चर्चा शुरू होने की पूरी संभावना

    सूत्रो के अनुसार ऑपेरशन सिंदूर पर लोकसभा मे चर्चा 1 बजे से शुरू हो जाएगी. विपक्ष के नेताओं के अनुसार उन्होंने सरकार पर SIR पर चर्चा के लिए दबाव बनाने के लिए 12 बजे अपनी मांग रखी थी. अब 1 बजे से चर्चा शुरू होने की पूरी संभावना है.

follow google newsfollow whatsapp