नेपाल में बवाल के बीच पीएम मोदी का बड़ा संदेश, युवाओं के लिए कही ये खास बात!

पीएम मोदी ने नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को बधाई देते हुए युवाओं की सड़कों की सफाई और सकारात्मक कार्यों की सराहना की, जो देश में नई शुरुआत और शांति का संकेत हैं। उन्होंने नेपाल के उज्जवल भविष्य के लिए दोस्ताना रिश्ते और समर्थन का भरोसा भी जताया.

NewsTak

न्यूज तक

• 06:52 PM • 13 Sep 2025

follow google news

नेपाल इन दिनों राजनीतिक उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है, लेकिन इसी बीच वहां के युवक-युवतियां जो सड़कों की सफाई और रंग-रोगन में जुटे हैं. उनकी मेहनत और लगन ने सबका दिल जीत लिया है. ये काम सिर्फ साफ-सफाई का नहीं, बल्कि नेपाल के नवोदय यानी नई शुरुआत का एक बड़ा संकेत है.

Read more!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के इंफाल में जनसभा के दौरान नेपाल की इस हालात पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने नेपाल की नई अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को बधाई दी और 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से उनके लिए हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं. पीएम मोदी ने कहा कि सुशीला जी नेपाल में शांति, स्थिरता और विकास की राह बनाएंगी.

पहली महिला प्राधानमंत्री हैं सुशीला कार्की

सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं, जो इस लिहाज से महिला सशक्तिकरण का भी एक बड़ा उदाहरण हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने उन लोगों की भी तारीफ की जिन्होंने कठिन समय में भी लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखा.

सबसे खास बात, पीएम मोदी ने नेपाल के युवाओं की खूब सराहना की, जो हाल ही में हुई हिंसा के बाद सड़कों की सफाई और रंग-रोगन में लगे थे. उन्होंने इसे नेपाल में सकारात्मक बदलाव की निशानी बताया और कहा कि युवाओं का यह काम बहुत प्रेरणादायक है. इससे साफ दिखता है कि नेपाल में एक नई सुबह हो रही है.

पीएम मोदी ने कहा, "नेपाल और भारत सबसे करीबी दोस्त हैं. हम नेपाल के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं."

नेपाल की सड़कों पर सामान्य माहौल लौटता दिख रहा है

नेपाल की नई अंतरिम सरकार की कमान अब पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के हाथ में है. उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद धीरे-धीरे नेपाल की सड़कों पर सामान्य माहौल लौटता दिख रहा है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह सरकार भ्रष्टाचार मुक्त होगी और भ्रष्ट नेताओं की संपत्ति जब्त होगी.

तो कुल मिलाकर, नेपाल की युवा पीढ़ी और नई सरकार के बीच एक नई उम्मीद जगी है और पीएम मोदी ने भी अपनी तरफ से यह भरोसा जताया है कि भारत हमेशा नेपाल के साथ खड़ा रहेगा.

नेपाल के लिए ये नए बदलाव और युवाओं की मेहनत, आने वाले दिनों में वहां के लिए एक खुशहाल और शांतिपूर्ण भविष्य की नींव साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें: PF खाताधारकों की बल्ले-बल्ले! अब ATM से भी निकाल सकेंगे पैसा, EPFO ला रहा है नया प्लेटफॉर्म

 

    follow google news