Swara Bhasker Trolled: स्वरा भास्कर की महाराष्ट्र चुनाव में एंट्री हो गई है. हर बार राजनीति और अन्य मुद्दों को लेकर बयान देने वाली स्वरा इस बार किसी और मुद्दे को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर स्वरा की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसको लेकर वे ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. दरअसल, उनके शौहर फहाद अहमद ने एक फोटो शेयर की जिसमें स्वरा भी दिखाई दे रहीं हैं. वायरल तस्वीर में दोनों के साथ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नौमानी भी हैं. मौलाना सज्जाद नौमानी विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. स्वरा अपने लुक को लेकर ट्रोल हो रही हैं.
ADVERTISEMENT
चुनाव प्रचार कर रहीं स्वरा
दरअसल स्वरा भास्कर इन दिनों प्रचार में बिजी हैं. उनके शौहर फहाद अहमद पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. एनसीपी शरद गुट ने फहाद को अणुशक्ति नगर सीट से मैदान में उतारा है. वे पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से उनके सामने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक हैं. इस के चलते स्वरा भास्कर भी मैदान में हैं, जिसके तहत फहाद-स्वरा ने मौलाना नौमानी से मुलाकात की है.
मुलाकात की दो फोटो फहज ने एक्स पर शेयर की. पहली फोटो में सिर्फ मौलाना और फहज दिखाई दे रहे हैं. दूसरी फोटो में स्वरा भी दोनों के साथ पोज देते दिख रही हैं. कैप्शन में लिखा- 'जनाब हजरत मौलाना सज्जाद नौमानी साहब की खिदमत में हाजिर हुए और उन्होंने हमे खूब दुआओं से नवाजा.'
लुक को लेकर हुईं ट्रोल
स्वरा इस फोटो में पीच कलर के चिकन वर्क वाले सूट में नजर आ रही हैं. मौलाना से मिलते हुए एक्ट्रेस ने दुपट्टा सिर से पूरी तरह से ढक लिया है. इसके बाद से ट्रोलर्स ने उनके लुक और बुर्का न पहनने को लेकर उनपर निशाना साधा है. दरअसल स्वरा खुद को लिबरल बताती हैं और उनके सिर ढके होने पर भी ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
मौलाना का विवादित बयान
मौलाना सज्जाद नौमानी ने हाल ही महिलाओं को लेकर एक विवादित टिप्पणी दी थी, जिसको लेकर भारी बवाल देखने को मिला था. मौलाना ने कहा था- "फर्क नहीं पड़ता कि बेटी हिजाब पहनकर कॉलेज जा रही है या नहीं, उसे अकेले नहीं छोड़ा जाना चाहिए. अगर आपको अपनी लड़कियों को कॉलेज भेजना ही है, तो कॉलेज प्रिंसिपल से मिलें और उनसे पूछें कि क्या वह सभी क्लास में आई या क्लास छोड़कर कहीं और गई."
CJI चंद्रचूड़ पर उठाए थे सवाल
स्वरा हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मुख्य न्यायाधीश रहे डीवाई चंद्रचूड़ के बयान पर सवाल उठाए थे. यह सवाल उन्होंने चंद्रचूड़ के उस बयान पर उठाए थे, जिसमें उन्होंने कहा था, "कई बार हम समाधान पर नहीं पहुंच पाते हैं. अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर भी कुछ ऐसा ही हुआ था. जो 3 महीने मेरे सामने था. मैं उस वक्त ईश्वर के सामने बैठा और कहा कि हमें इसका समाधान ढूंढना होगा. मेरा विश्वास करें, अगर आपको भरोसा है, तो ईश्वर हमेशा कोई रास्ता निकाल देंगे."
इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, "देश के सर्वोच्च न्यायाधीश द्वारा अपने खराब फैसले के लिए भगवान को दोषी ठहराना एक सहज कदम था."
ADVERTISEMENT