Terrorist Attack in jammu kashmir: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि रियासी जिले में शिवखोड़ी तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की है. आतंकवादी हमले में अब तक कुल 10 लोगों की जान चली गई है. पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक ये वही आतंकवादी समूह है जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाके में छिपा हुआ है. ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
आतंकवादी हमले पर क्या बोली पुलिस?
एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने आतंकवादी हमले पर कहा कि, "शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि आतंकवादियों ने शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर गोलीबारी की।.गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस से संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई. घटना में 33 लोग घायल हो गए हैं, बचाव अभियान पूरा हो चुका है. यात्रियों की पहचान की अभी पुष्टि नहीं हुई है, वे स्थानीय नहीं हैं.''
डीसी रियासी ने कहा है कि इस घटना में 10 लोगों की जान चली गई है
ADVERTISEMENT