'फिर तो हर टेस्ला कार भी की जा सकती है हैक', EVM को लेकर एलन मस्क के बयान पर चंद्रशेखर का पलटवार

चंद्रशेखर ने कहा, "मैं एलोन मस्क नहीं हूं. लेकिन मुझे टेक्नोलॉजी की समझ भी है. मुझे ये दावा करना ठीक नहीं लगता कि दुनिया में कोई सुरक्षित डिजिटल उत्पाद नहीं हो सकता, इसका अर्थ यह है कि प्रत्येक टेस्ला कार को हैक किया जा सकता है.

NewsTak

शुभम गुप्ता

• 05:08 PM • 17 Jun 2024

follow google news

Elon Musk-Rajeev Chandrasekhar: EVM के मुद्दे पर स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ बीजेपी के नेता राजीव चंद्रशेखर की तीखी बहस देखने को मिली. पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि मैं मस्क का सम्मान करता हूं. लेकिन मुझे लगता है कि वे ईवीएम के मुद्दे को लेकर गलत हैं कि कोई भी मशीन हैक की जा सकती है. उन्होंने कहा कि कैलकुलेटर और टोस्टर हैक नहीं किया जा सकता है.

Read more!

'EVM हैक होना अंसभव'

चन्द्रशेखर ने कहा कि "भारतीय ईवीएम को हैक किया जाना संभव नहीं है क्योंकि यह असलीयत में एक बहुत ही सीमित खुफिया उपकरण है. ईवीएम कोई अत्याधुनिक मशीन नहीं है जिसके बारे में एलन मस्क सोच रहे हैं कि इसे हैक किया जा सकता है और इसलिए वह गलत हैं."

'टेस्ला भी हैक हो सकती है'

पूर्व आईटी मंत्री चंद्रशेखर ने कहा, "मैं एलोन मस्क नहीं हूं. लेकिन मुझे टेक्नोलॉजी की समझ भी है. मुझे ये दावा करना ठीक नहीं लगता कि दुनिया में कोई सुरक्षित डिजिटल उत्पाद नहीं हो सकता, इसका अर्थ यह है कि प्रत्येक टेस्ला कार को हैक किया जा सकता है.

मस्क ने ईवीएम को असुरक्षित बताया

बीते दिन रविवार को एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट करते हुए ईवीएम को लेकर एक चिंता जाहिर की थी और कहा था कि ईवीएम सुरक्षित नहीं है और इसे हैक किया जा सकता है. एलन मस्क की टिप्पणी के जवाब में चंद्रशेखर ने उनकी आलोचना को बिना किसी आधार के विशाल, व्यापक सामान्यीकरण बता दिया. भाजपा नेता ने मस्क को भारत में डिजाइन की गई ईवीएम की मजबूती का प्रदर्शन करने वाला एक ट्यूटोरियल देने की बात भी कही. 

    follow google newsfollow whatsapp