महाराष्ट्र की 48 सीटों पर NDA और INDIA में से कौन पड़ेगा भारी? जानिए एक्सपर्ट्स की राय और ओपिनियन पोल?

2019 के विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन शिवसेना से एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद सत्ता पलट गई और फिर शिंदे और बीजेपी ने मिलकर सरकार बना ली.

NewsTak

News Tak Desk

02 Feb 2024 (अपडेटेड: 02 Feb 2024, 05:18 AM)

follow google news

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का काउंटडाउन चल रहा है, अब की बार कैसा है चुनावी माहौल? इसी को लेकर हम न्यूज तक पर लेकर आया हैं एक स्पेशल सीरीज ‘देश किसका?’ सीरीज के इस स्टोरी में हमने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों का एनालिसिस किया हैं. इसमें हमने राज्य की सियासत पर अच्छी-खासी पकड़ रखने वाले एक्सपर्ट और वरिष्ठ पत्रकारों से प्रदेश की सियासत पर बात की है. आइए आपको बताते हैं क्या है महाराष्ट्र के सियासी एक्सपर्टस की राय और इस बार प्रदेश की सियासत में किसके पक्ष में बन रहा है माहौल.

Read more!

पहले पत्रकारों की राय जान लीजिए

महाराष्ट्र के वरिष्ठ पत्रकार विनोद यादव कहते हैं कि, ‘महाराष्ट्र में पिछले दिनों शिवसेना और एनसीपी में जो टूट हुई है, उससे प्रदेश में बीजेपी के गठबंधन NDA के खिलाफ माहौल बना है, ऐसे में महाविकास अघाड़ी और बीजेपी गठबंधन के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.’ वहींवरिष्ठ पत्रकार अभिजीत ब्रह्मनाथकर और सोनू श्रीवास्तव के मुताबिक, ‘महाराष्ट्र के आगामी लोकसभा चुनाव का माहौल NDA के पक्ष में रहने वाला है.’

ओपिनियन पोल में ये है नतीजे

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर आए हालिया सर्वे की बात करें, तो करीब एक महीना पहले सामने आए एबीपी न्यूज सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस के गठबंधन वाला महाविकास अघाड़ी सबसे ज्यादा 26 से 28 सीटें जीत सकता है, जबकि 19 से 21 सीटें बीजेपी गठबंधन के खाते में जाने का अनुमान है. इसके अलावा अन्य दल शून्य से 2 सीटें जीत सकते हैं. वोट शेयर की बात करें, तो महाविकास अघाड़ी को सबसे ज्यादा 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, वहीं बीजेपी गठबंधन को 37 फीसदी और अन्य के खाते में 22 फीसदी वोट जा सकते हैं.

पिछले चुनाव के ये थे परिणाम

2019 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें, तो बीजेपी ने प्रदेश की 48 सीटों में से सर्वाधिक 23 सीटें जीती थी. वहीं शिवसेना को 18, एनसीपी को 4 और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी. वहीं वोट शेयर की बात की जाए, तो बीजेपी का वोट शेयर 27.8 फीसदी रहा था, जबकि शिवसेना 23.5 फीसदी वोट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रही थी. वहीं एनसीपी का वोट शेयर 15.7 फीसदी और कांग्रेस का 16.4 फीसदी रहा था.

पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे भी जान लीजिए

महाराष्ट्र में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें, तो प्रदेश की 288 सीटों की विधानसभा में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें जीती थी. वहीं 56 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर शिवसेना रही थी, एनसीपी को 54 सीटें मिली जबकि कांग्रेस 44 सीटें जीतने में कामयाब रही.

2019 के विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन शिवसेना से एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद सत्ता पलट गई और फिर शिंदे और बीजेपी ने मिलकर सरकार बना ली. इसके बाद महाराष्ट्र में एक और बड़ा घटनाक्रम हुआ, शरद पवार की पार्टी NCP में बड़ी टूट सामने आई. अजित पवार अपने कई विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए.

देखिए वीडियो-

    follow google newsfollow whatsapp