500 के नोट का क्या है स्टेट्स? सरकार ने किया Fact Check

500 के नोट को लेकर चर्चाएं, अटकलें तब से गर्म होनी शुरू हुई जब आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने छोटे नोटों की वकालत की.

कीर्ति राजोरा

15 Jul 2025 (अपडेटेड: 15 Jul 2025, 04:13 PM)

follow google news

500 के नोट को लेकर चर्चाएं, अटकलें तब से गर्म होनी शुरू हुई जब आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने छोटे नोटों की वकालत की. सरकार से अपील की कि 100, 200 के नोट रहने दीजिए. 500 जैसे बड़े नोट बंद कर दीजिए. चंद्रबाबू ने करप्शन पर रोकथाम के लिए सरकार को छोटों नोटों का आइडिया दिया था. बाजार में इस समय सबसे बड़ा नोट 2000 का है जिसे आरबीआई ने बंद नहीं किया है लेकिन बाजार में और डाला नहीं जा रहा है.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp