दिव्या स्पंदना यानी राम्या कर्नाटक के घर-घर के लिए जाना-पहचाना नाम हैं. जो लोग कन्नड़ फिल्मों के शौकीन हैं उनके लिए राम्या बहुत बड़ी एक्ट्रेस हैं. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को संदलवुड कहा जाता है. दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या का सक्सेस रेट इतना अच्छा रहा कि उन्हें संदलवुड की गोल्डन गर्ल पुकारा जाने लगा. 2003 में करियर शुरू करने के बाद 10 साल में राम्या ने बड़ा मुकाम हासिल किया. शानदार एक्टिंग और सुपरहिट फिल्मों की गारंटी बनने के बाद भी राम्या में एक कीड़ा था सोशल और पॉलिटिकल कॉज के लिए आवाज उठाने का. करियर के पीक टाइम पर उन्हें फिल्मों से ब्रेक ले लिया और 2012 में राहुल गांधी के कहने पर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली. वैसे राम्या अब कांग्रेस या पॉलिटिक्स में नहीं हैं लेकिन राहुल गांधी के लिए आज भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं राम्या.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT