अगर किसी पार्टी का प्रवक्ता अपनी ही सरकार के फैसले पर सवाल उठा दे तो उसे क्या कहेंगे... ऐसा ही कुछ हुआ है बीजेपी में... बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को घेरते हुए GST पर सवाल उठाया है... अजय आलोक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- X in... मैं माननीय श्रीमती निर्मला सीतारमण जी से अनुरोध करना चाहता हूँ मध्यमवर्गीय आय वालों के लिए... हम पूरा टैक्स समय पर देते हैं, देते क्या हैं तनख़्वाह से काट लिया जाता है... हमें किसी सरकारी योजना का कभी लाभ नहीं मिलता... स्वास्थ बीमा पर भी 18% GST हमारे लिए और बाकी सबके लिए आयुष्मान !!! हम देश को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं सरकार पर निर्भर नहीं... फैसले पे तुरंत विचार करिए...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT