देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की राजनीति बेहद अहम मानी जाती है, जिसे सालों से चलाने वाले परिवार में एक परिवार मुलायम सिंह यादव का परिवार भी है... जो बीते कुछ दिनों से चर्चा में बना हुआ है... इसी परिवार का हिस्सा टूटा तो तरह-तरह के कयास लगने लगे.. हम बात कर रहे हैं मुलायम सिंह के सौतेले बेटे और अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की, जो अपनी पत्नी अपर्णा यादव को सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुना रहे हैं... वैसे इससे भी ज्यादा चर्चा अगर किसी बात की हो रही है तो वो है अखिलेश और प्रतीत यानी दो भाईयों के रिश्ते की... चर्चा ये कि सालों से जो दो भाइयों के बीच दूरी का कारण बन रहा था वो अब नहीं रहेगा... अगर आप सोच रहे हैं कैसे तो इसी पर चर्चा करने के लिए ही तो हम चर्चित चेहरा में यादव परिवार, अखिलेश और प्रतीक से जुड़ी कहानी लेकर आए हैं... कैसे प्रतीक और अपर्णा के तलाक से दो भाइयों के बीच घटती दूरी चर्चा, कौन है अखिलेश के सौतेले भाई प्रतीक जिन्हें अखिलेश भी देते हैं अहमियत, क्या है मुलायम सिंह की दूसरी शादी की कहानी जब 20 साल छोटी साधना गुप्ता को बनाया दुल्हन... बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में, तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
