50 साल की उम्र में बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना को जो मिल रहा है शायद दशकों से यही चाहिए था, फिल्म आई है धुरंधर... जितनी चर्चा फिल्म और फिल्म के लीड हीरो की नहीं हो रही उससे कही ज्यादा अक्षय खन्ना की हो रही है... चंद मिनट की अक्षय की एंट्री बॉक्स आफिस पर वो धमाका कर गई, जो 1997 से अब तक उनकी दर्जनों फिल्म नहीं कर सकी... रेगिस्तान में काले कुरते पयजामे, काले चश्मे और गैंगस्टर वाले एटिट्यूड के साथ अक्षय का अंदाज जबरदस्त वायरल है... इस सीन की वजह से बहरीन के रैप ट्रैक FA9LA की लोकप्रियता भी रातों-रात बढ़ गई... फैंस और क्रिटिक्स दोनों ही उनके रहमान डकैत वाले कैरेक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं... इसलिए अक्षय खन्ना बने हैं हमारे शो के खास यानी चर्चित चेहरा... अक्षय खन्ना ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर फिल्में तो खूब की लेकिन कामयाबी उन्हें लीड एक्टर के तौर पर नहीं साइड रोल में आने के बाद मिल रही है... लीजेंडरी एक्टर विनोद खन्ना के बेटे होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर वैसा प्यार नहीं मिल सका जो वो चाहते थे... ये प्यार पर्सनल लाइफ से भी नदारद रहा... एश्वर्या और करिश्मा कपूर से नाम जुड़ने के बाद भी उनका रिश्ता कभी मुकाम तक नहीं पहुंच सका... क्या है उनके शादी के किस्से जिसमें करिश्मा की मां बबिता और सलमान खान बने विलेन, क्यों अब तक शादी नहीं कर सके अक्षय खन्ना और कैसा रहा उनके करियर का ग्राफ बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
