Ram Mandir पर Congress के Mallikarjun Kharge का एक ऐलान और INDIA के नेताओं ने उड़ाई BJP की नींद!

An announcement by Congress’ Mallikarjun Kharge on Ram Mandir and leaders of India gave sleepless nights to BJP!

NewsTak

• 04:00 PM • 12 Jan 2024

follow google news

Read more!

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का न्योता ठुकराने वाले विपक्षी दलों पर बीजेपी हमलावर है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जैसे नेता ये कहते हुए नहीं जा रहे हैं कि चुनावी फायदे के लिये आधे बने मंदिर का उद्घाटन बीजेपी-आरएसएस करा रही है…..हालांकि, इस आयोजन का विरोध करके कांग्रेस ने इस मामले को पूरी तरह से सियासी बना दिया है. ऐसे में आइए समझते हैं कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराना कांग्रेस की रणनीति है या कोई मजबूरी…

लेकिन इससे पहले Congress के साथ खड़े राम मंदिर पर बड़े दिग्गज नेताओं ने क्या कुछ कहा है, वो बताते हैं……

An announcement by Congress’ Mallikarjun Kharge on Ram Mandir and leaders of India gave sleepless nights to BJP!

    follow google newsfollow whatsapp