ADVERTISEMENT
22 जून 2018 की सुबह, दिल्ली की नींद अभी खुली भी नहीं थी कि तुगलक रोड की जजों की कॉलोनी से कुछ ट्रक चुपचाप रवाना हो रहे थे... बाद में पता चला कि ये सुप्रीम कोर्ट के सबसे बेबाक जज, जस्टिस जस्ती चेलमेश्वर का विदाई दिन था... बिना किसी शोर-शराबे के, बिना फेयरवेल के, उन्होंने वो सरकारी बंगला खाली कर दिया, जिसमें वे पिछले 6 साल से रह रहे थे... उन्होंने चुपचाप अपना वादा निभाया और रिटायर होने के बाद अपने गांव लौट गए... कई सालों तक खबरों से दूर रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्ती चेलामेश्वर अचानक चर्चा में आ गए .. कभी सुप्रीम कोर्ट के जज रहे चेलामेश्वर अब सुप्रीम फैसले के लिए काम करेंगे और इसलिए बने हैं चर्चित चेहरा... क्या है सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम कमान की कहानी, कौन हैं तल्ख मिजाज वाले जस्ती चेलामेश्वर, जिन्होंने साल 2018 में दो बार मचाई सनसनी.. बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT