Aneet Padda को इसलिए मिली Saiyaara, Ahaan Pandey के साथ बनीं National Crush! | Charchit Chehra

Aneet Padda, Saiyaara, Ahaan Pandey, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

follow google news

बॉलीवुड में फिल्मों का टेस्ट बदलता रहता है... इस बार बिना किसी आइटम सॉन्ग, बड़े सुपरस्टार या उनके गेस्ट रोल के मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने कमाल कर दिया है... थिएटर से ऐसी-ऐसी वीडियोज सामने आ रही हैं, जिनमें कोई आईवी ड्रिप के साथ नजर आ रहा है तो किसी को सीपीआर तक दिया जा रहा है... एक सिंपल और शांत सी कहानी को पर्दे पर मोहित सूरी ने उतारा तो उसमें जान फूंक दी दो नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने... अनीत की खूबसूरती देख लोग उन्‍हें नेशनल क्रश तक कह रहे हैं... सैयारा फिल्म अनीत पड्डा के एक्टिंग करियर का बड़ा ब्रेकथ्रू बन गई... एक आम परिवार में जन्मी ये लड़की बॉलीवुड की नई सेंसेशन बन गई हैं... एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ऐसी की लोगों को रूलाने पर मजबूर कर दिया... कौन है 22 साल की ये आम लड़की जो मॉडलिंग के बाद बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल, सैयारा के बाद कौन से हैं वो अगली 3 फिल्म जिनमें नजर आएंगी अनीत, कैसे यशराज बैनर्स और मोहित सूरी को अनीत ने किया इंप्रेस बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में, तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...

Read more!
    follow google news