फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय ने दुनियाभर में अपनी पहचान बना ली है.. 82वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में जो हुआ उससे पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है... ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय बन गई हैं... इसी के साथ चर्चा में गई हैं पश्चिम बंगाल के छोटे से गांव से निकली अनुपर्णा रॉय लेकिन उससे ज्यादा चर्चा में आ गया है उनका वो बयान जिसके लिए वो जरा नहीं कतराई... बयान ऐसा दिया कि सोशल मीडिया पर छा गईं और कई लोगों की आंखों में खटकीं... कौन हैं इंसानियत के लिए बोलने वाली अनुपर्णा रॉय, कैसे एक छोटे से गांव से निकलकर रचा इतिहास और अब उनके किस बयान के लिए हो रहा है भयंकर बवाल... बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT