Asaduddin Owaisi Bihar Election में करेंगे कमाल? ऐसी है रणनीति! | Shesh Bharat

Asaduddin Owaisi, Bihar Election, Shesh Bharat

न्यूज तक

• 10:14 AM • 26 Sep 2025

follow google news

 

Read more!

असदुद्दीन ओवैसी की राजनीति में ये किसी रहस्य की तरह है कि हैदराबाद में गढ़ बनाने के बाद भी कभी AIMIM ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में विस्तार की कोशिश नहीं की. ऐसा नहीं कि किसी से अलायंस के कमिटमेंट के कारण हैदराबाद से आगे नहीं बढ़े. हैदराबाद से निकलकर ओवैसी महाराष्ट्र, बिहार से लेकर करीब 10 से राज्यों में किस्मत आजमाई. महाराष्ट्र और बिहार में AIMIM ने धमाकेदार शुरूआत भी की लेकिन पार्टी की पोजिशन बरकरार नहीं रख सके. अब बिहार में चुनाव आए तो ओवैसी हैदराबाद से तंबू और पतंग लेकर बिहार पहुंच गए हैं.

    follow google news