कभी सुना है कि किसी की गलती से हुई मिस्टेक से किसी की चांदी-चांदी हो गई? ऐसा ही कुछ हुआ अवनीत कौर के साथ, वही अवनीत कौर जिन्होंने 21 साल की उम्र में 49 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लिपलॉक सीन देकर सबको हैरान कर दिया था.. अब फिर अवनीत चर्चा में हैं वो भी विराट कोहली की एक लाइक के चलते.. #ViratLikedAvneet का टैग ट्रैंड होने लगा खूब हल्ला-हंगामा होने लगा कि विराट और अनुष्का के बीच सब ठीक है या नहीं.. इन सब में एक नई एंट्री ले ली है सिंगर राहुल वैद्य ने.. राहुल ने अपनी सोच से विराट के अवनीत के फोटो को लाइक करने की सच्चाई बताई तो नया बवाल खड़ा हो गया.. इतना कि विराट ने राहुल को ब्लॉक ही कर दिया.. कुछ ऐसा कहा और कर दिया कि सोशल मीडिया पर गाली पड़ रही है. क्या है पूरी कहानी, विराट और अनुष्का के बीच सब ठीक है या नहीं, कौन है अवनीत कौर जिनके फोटो पर एक लाइक खड़ा कर रहा है हर दिन नया बवाल और क्यों राहुल के क्या बताने पर विराट ने किया उन्हें ब्लॉक, बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में..
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT