ADVERTISEMENT
एक तरफ उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो गई तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के ही फिरोजाबाद में एक नन्हें राम का जन्म हुआ जो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है…यूं तो कई गर्भवती महिलाओं ने प्राण प्रतिष्ठा के समय इच्छा जताई थी कि उनके बच्चे का जन्म भी उसी समय हो लेकिन ये शुभ अवसर कम ही को मिल पाया…इनमें से एक हैं..फरजाना जो अभ एकता की मिसाल पेश करती नजर आ रही हैं…मुस्लिम महिला फरजाना ने बेटे को जन्म दिया और नाम रखा राम रहीम…नवजात की दादी हुस्ना बानों अपनी पोते के जन्म से किस कदर उत्साहित हैं सुनिए..
Ayodhya Ram Mandir में हुई प्राण प्रतिष्ठा और फिर अस्पताल में ऐसे हुआ नवजात का जन्म शुभ!
ADVERTISEMENT