एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन का नाम घोषित कर द्रविड पार्टियों के लिए धर्मसंकट की स्थिति पैदा करने की कोशिश की थी... क्योंकि दक्षिण की पार्टी होकर दक्षिण के कैंडिडेट का विरोध करना उनके लिए राजनीतिक रूप से मुफीद नहीं हो सकता था... लेकिन बी सुदर्शन रेड्डी का नाम पेश कर राहुल गांधी ने इंडिया ब्लॉक की तरफ से एनडीए की इस चाल पर अपना सुदर्शन चक्र चला दिया और एनडीए को मात दे दी है... एनडीए जहां संघ से अपना उम्मीदवार लेकर आई है तो वहीं इंडिया ब्लॉक ने गैर राजनीतिक और सुप्रीम कोर्ट में जज रह चुके शख्स को अपना उम्मीदवार बनाया है... अब बी सुदर्शन रेड्डी का दांव एनडीए पर कितना भारी पड़ सकता, इसी मुद्दे पर हम बात करेंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में और जानेंगे किसान परिवार से आने वाले सुदर्शन रेड्डी की सुप्रीम कोर्ट के जज बनने और अब उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की कहानी...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT