Balen Shah कौन जिन्होंने Rahul Gandhi के नारे से Inspire होकर पलट दी Nepal की सत्ता |Charchit Chehra

Balen Shah, Rahul Gandhi, Nepal Violence, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

• 07:25 PM • 10 Sep 2025

follow google news

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ हफ्तों पहले एक नारा दिया था वोट चोर गद्दी छोड़, एक जनसभा में दिया उनका ये भाषण खूब वायरल हुआ.. राहुल का आरोप चुनाव में हो रही धांधलेबाजी पर था और निशाना था प्रधानमंत्री मोदी पर... राहुल का ये नारा इस कदर वायरल हुआ कि असर देश से पहले पड़ोसी देश नेपाल में दिखा... अपडेटेड वर्जन था केपी चोर, गद्दी छोड़... केपी ओली वो हैं जो कुछ घंटे पहले तक नेपाल के प्रधानमंत्री हुआ करते थे और अब प्रधानमंत्री से पूर्व प्रधानमंत्री बन गए हैं... 8 सितंबर को नेपाल में शुरू हुए Gen Z आंदोलन का ये असर हुआ कि सड़क से लेकर संसद तक सब तहस-नहस हो गया... नेपाल के इस आंदोलन के बीच चर्चा हो चली बालेन शाह यानी बालेंद्र शाह की, ये वो शख्स है जो कभी स्टेज पर रैप करते हुए, समाज के दर्द को बीट्स में पिरोता था लेकिन आज नेपाल की राजनीति में सबसे ताकतवर चेहरों में से एक बना है... बालेन शाह काठमांडू के मेयर हैं, बल्कि एक स्ट्रक्चरल इंजीनियर, रैपर, और अब जनता की आवाज बन चुके हैं... कौन हैं बालेन शाह, जिन्होंने राहुल के नारे को नेपाल में दी आवाज...क्यों बालेन ने सालों पहले मां सीता को भारत की बेटी कहने पर जताई थी आपत्ति और अब क्यों नेपाल में हो रहा घमासान बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...

Read more!
    follow google news