ADVERTISEMENT
जेएनयू का एक छात्र 5 सालों से भी ज्यादा समय से जेल की सलाखों के पीछे है, इस छात्र का नाम है उमर खालिद... जिस मामले में उमर जेल में हैं वो कोई छोटे-मोटे आरोप नहीं बल्कि UAPA के तहत यानी देश विरोधी होने के लगे हैं... पहले लोउर कोर्ट, फिर दिल्ली हाई कोर्ट और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उमर खालिद और उनके साथी शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज कर दी... 5 साल से ज्यादा हुए, न ट्रायल शुरू हुआ, न जमानत मिली उमर खालिद जेल में दिल्ली दंगे के केस में बंद हैं और अब अगले एक साल के लिए जमानत के लिए अर्जी भी नहीं लगा सकते... 2020 से 2026 आ गया ऐसे में उमर के परिवार के अलावा अगर कोई उनके साथ खड़ा है तो वो उनकी पार्टनर बनोज्योत्सना लाहिरी हैं... गर्लफ्रेंड हम नहीं बोल रहे क्योंकि उमर और खालिद भी प्यार के रिश्ते में पार्टनर्शिप में बिलीव करते हैं, इसलिए हम इन्हें पार्टनर कहकर ही पुकार रहे हैं... दोनों के प्यार के बॉन्ड की कहानी सुनने-सुनाने लायक है, जो दुनिया के मिसाल है... इसलिए उमर खालिद के बाद चर्चित चेहरा में उनकी पार्टनर बनोज्योत्सना लाहिरी बनी हैं हमारी खास... तिहाड़ जेल में, कांच की दीवार के आर-पार इंटरकॉम पर बातचीत, मेसी हेयर कट पर टांग खिंचाई, सब ऐसे ही डिस्कस होता है... कौन हैं बनोज्योत्सना लाहिरी, कैसे हुई उमर से उनकी पहली मुलाकात, कैसे जोहरान के खत का जिक्र कर हुई वायरल और आखिरी मुलाकात में उमर की कही बात बताकर कैसे बनीं खबरों की हैडलाइन बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में, तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
