कभी मुंबई में फिल्मों के सेट सजाने वाला एक लड़का, आज बिहार की राजनीति का बड़ा सेट सजाने में जुटा है, नाम है मुकेश सहनी कभी सेल्समैन बनकर कॉस्मेटिक का सामान बेचने वाले ये लड़का आज बिहार में चुनावी बिसात बिछा रहा है... चर्चित चेहरा में मुकेश साहनी की चर्चा इसलिए क्योंकि महागठबंधन यानी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने उन पर भरोसा जताकर बड़ी जिम्मेदारी दी है और इसलिए ही मुकेश सहनी बने हैं हमारे शो के खास यानी चर्चित चेहरा... खुद को सन ऑफ़ मल्लाह यानी मछुआरे का बेटा कहने वाले मुकेश कभी बीजेपी के स्टार प्रचारक थे, अमित शाह के साथ दर्जनों सभाओं में उनके साथ रहे लेकिन फिर ऐसा मोह भंग हुआ कि इंडिया अलायंस का दामन थाम लिया... अब रूतबा ऐसा बना कि उनके लिए तेजस्वी यादव और कांग्रेस समेत महागठबंधन की दूसरी पार्टियों ने डिप्टी सीएम वाली शर्त मान ली... क्या है मुकेश सहनी की कहानी, कैसे बीजेपी और एनडीए से हुआ मोह भंग, कैसे राहुल और तेजस्वी के बने भरोसेमंद और अब कैसे बिहार चुनाव से पहले ललकार रहे एनडीए को... बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
