बिहार की राजनीति में जब भी बाहुबलियों का जिक्र हो और उमसें मोहम्मद शहाबुद्दीन का नाम ना आए ये मुमकिन नहीं... शहाबुद्दीन वो नाम है जिसे लालू-राबड़ी शासनकाल से जुड़ा एक बड़ा नाम माना जाता है... नाम औऱ दबदबा ऐसा कि उनके सामने दूसरी पार्टी का झंडा उठाने में लोग कतराते थे... अब इन्हीं शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब में लालू प्रसाद यादव को बड़ी संभावना दिखी है इसलिए RJD ने रघुनाथपुर सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया है पिता की विरासत को आगे बढ़ाने... लंदन से LLB की पढ़ाई कर राजनीति में कदम रखने वाले जिस सीट से चुनावी मैदान में है वहां पिता का दबदबा आज भी है... शायद ये मोहम्मद शहाबुद्दीन का प्रभाव ही था कि गृह मंत्री अमित शाह को खुद सिवान आकर अपनी सभा करनी पड़ी, जिसमें वो शहाबुद्दीन का इतिहास बताते हुए बेटे ओसामा शहाब के लिए बहुत कुछ बोल गए वो भी तब जब बेटा पिता से बिल्कुल अलग है.. अब वो आरजेडी की तरफ से रघुनाथपुर विधानसभा सीट से टिकट दिए जाने के बाद लगातार विवाद और चर्चा में बने हुए हैं... इसलिए ओसामा बने हैं हमारे शो खास यानी चर्चित चेहरा... क्या है मोहम्मद शहाबुद्दीन का इतिहास जिसकी परछाई अब बेटे ओसामा के राजनीतिक जीवन पर अपनी छाप छोड़ रही हैं... क्या है रघुनाथपुर सीट से चुनावी समीकरण और क्या है ओसामा शहाब की कहानी बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक..
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
