बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन का एक आदेश, जिसकी वजह से पूरे देश की सियासत में हलचल मची हुई है. विपक्षी दल चुनाव आयोग के इस आदेश का खुलकर विरोध कर रहे हैं. साथ ही कई तरह के सवाल आयोग से पूछ रहे हैं. योगेंद्र यादव ने THE Hindu का एक लेख भी शेयर किया है, जिसे राहुल शास्त्री ने द हिंदू को कुछ आंकड़ों के साथ लेख दिया। राहुल शास्त्री भारत जोड़ो अभियान से जुड़े रिसर्सर रहे हैं। विस्तार से इस डेटा को समझते हैं...चुनाव आयोग ने जिन 11 दस्तावेजों का लिस्ट दिया है। उसपर राहुल शास्त्री का तर्क और आकंड़े समझते हैं....
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT