अब तक जो हंगामा केरल और छत्तीसगढ़ में मच रहा था वो नेशनल इश्यू बन गया. केरल की दो नन को जबरन धर्म परिवर्तन और मानव तस्करी के आरोपों में बीजेपी शासित छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. केरल की नन के खिलाफ शिकायत बजरंग दल ने की. सीएम विष्णु देव साय ने फौरन एक्शन लेते हुए केरल की दोनों नन एर्नाकुलम की प्रीति मैरी और कन्नूर की वंदना फ्रांसिस को गिरफ्तार करा लिया. प्रीति और वंदना की बहनें भी केरल में नन हैं. प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस गिरफ्तारी का जोरदार विरोध कर रही है. केरल में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय के पुतले फूंके गए. केरल की पी विजयन की सरकार ने पीएम मोदी से शिकायत की लेकिन कोई राहत नहीं मिली. खेल ये हो गया कि केरल के नन के साथ बीजेपी शासित छत्तीसगढ़ में जो हुआ उसके खिलाफ केरल बीजेपी भी खड़ी हो गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT