ADVERTISEMENT
बीजेपी कोई ऐसी पार्टी नहीं है जिसमें हर किसी को सब कुछ बोलने, बताने का अधिकार हो. पार्टी अगर किसी ऑपरेशन या प्लान पर काम कर रही है तो एक तो किसी को भनक नहीं होती. जिन्हें भनक भी होती है तो वो कुछ बोल-बता नहीं सकते. तेलंगाना के बीजेपी सांसद सीएम रमेश ने या तो जानबूझकर या अनजाने में भारी ब्लंडर कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पार्टी का ऐसा प्लान खोल दिया जो शायद पूरा बना भी नहीं. तेलंगाना में बैक टू बैक चुनाव चुनाव हारने के बाद केसीआर के परिवार और पार्टी में भारी तूफान मचा हुआ है. पार्टी और परिवार दोनों टूटने की कगार पर है. बीआरएस के 10 विधायक पाला बदलकर कांग्रेस में जा चुके हैं. परिवार में भाई केटीआर और बेटी के कविता के बीच पार्टी पर वर्चस्व को लेकर भयंकर महाभारत छिड़ी है. कविता का ये आरोप सार्वजनिक हो चुका है कि केसीआर सीरियसली बीजेपी के साथ अलायंस के बारे में सोच रहे हैं.
ADVERTISEMENT