Smita Sabharwal ने ऐसा करके बता दिया नहीं झुकेंगी Revanth Reddy सरकार के आगे!

स्मिता सभरवाल देश की ऐसी एक आईएएस अफसर हैं जो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हैं. 2000 के सिविल सर्विसेज एक्जाम में ऑल इंडिया रैंकिंग फोर्थ होने के बाद यंगस्टर्स के बीच बहुत फेमस हैं. उनकी सक्सेस स्टोरी बहुत इंस्पायरिंग मानी जाती है. स्मिता सभरवाल ने आंध्र कैडर लिया था. आंध्र विभाजन हुआ तो कैडर तेलंगाना हो गया. स्मिता सभरवाल तेलंगाना की तेज तर्रार आईएएस मानी जाती हैं. केसीआर सीएम के रहते स्मिता सभरवाल का खूब जलवा रहा.

कीर्ति राजोरा

28 Apr 2025 (अपडेटेड: 28 Apr 2025, 08:16 PM)

follow google news

 

Read more!

स्मिता सभरवाल देश की ऐसी एक आईएएस अफसर हैं जो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हैं. 2000 के सिविल सर्विसेज एक्जाम में ऑल इंडिया रैंकिंग फोर्थ होने के बाद यंगस्टर्स के बीच बहुत फेमस हैं. उनकी सक्सेस स्टोरी बहुत इंस्पायरिंग मानी जाती है. स्मिता सभरवाल ने आंध्र कैडर लिया था. आंध्र विभाजन हुआ तो कैडर तेलंगाना हो गया. स्मिता सभरवाल तेलंगाना की तेज तर्रार आईएएस मानी जाती हैं. केसीआर सीएम के रहते स्मिता सभरवाल का खूब जलवा रहा. #smitasabharwal #revanthreddy #sheshbharat #telangana

    follow google newsfollow whatsapp