Chandrababu Naidu के समधी Nandamuri Balakrishnan को मिला पद्म सम्मान तो क्यों उठे सवाल?

Chandrababu Naidu, Nandamuri Balakrishnan, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

follow google news

हर साल की तरह 26 जनवरी से पहले देश के जानी-मानी हस्तियों को पद्म पुरस्कार देने क एलान हुआ है. कई गुमनाम पद्म पुरस्कार पाते ही चर्चित हो गए. कुछ चर्चित पद्म पुरस्कार पाते ही कुख्यात हो गए. नंदमुरी बालाकृष्णन ऐसा ही एक नाम है जिनको पद्म भूषण पुरस्कार देने का एलान हुआ तो जनता ने पूरी कुंडली निकाल दी. कौन हैं, क्या कॉन्ट्रीब्यूट किया इससे ज्यादा चर्चा हो रही है कि किस वजह से पद्म सम्मान पा गए. और इस सम्मान को पाने से पहले क्या क्या कांड किए.  

Read more!

नंदमुरी बालाकृष्णन तेलुगू फिल्मों के जितने बड़े स्टार हैं उतने ही विवादित करेक्टर भी है. कभी किसी को गोली मारने के आरोप लगे, कभी किसी को भी पकड़ कर पीट देने के, कभी को-एक्ट्रेस को धक्का देने के तो कभी को-एक्ट्रेस के साथ अश्लील हरकते करने के.. लोगों सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसे इंसान क्यों पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है.. पद्म पुरस्कार मिलने से ठीक पहले बहुत चर्चा में रहे क्योंकि उनका एक सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उन्होंने उर्वशी रौतेला के साथ बेहद भद्दे, वल्गर डांसिंग स्टेप्स किए थे. उर्वशी, एक्ट्रेस अंजलि से लेकर नंदमुरी के पुराने-पुराने कांड फिर से वायरल हैं. 

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से गहरा कनेक्शन है नंदमुरी बालाकृष्णन का. चंद्रबाबू के हाथ में आंध्र की सत्ता और मोदी सरकार के बहुमत की चाबी आई तो नंदमुरी बालाकृष्णन के भाव और भी बढ़ गए. और भी बड़े आदमी हो गए. अब जबकि पद्म सम्मान मिला है तो लोग यही सवाल उठा रहे हैं कि क्या नंदमुरी को चंद्रबाबू के कारण मिला इतना बड़ा सम्मान? सोशल मीडिया पर यूजर्स डंके की चोट पर कह रहे हैं कि ये सब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को खुश करने के लिए भी किया जा रहा है. चंद्रबाबू नायडू नंदमुरी बालाकृष्णन के समधी तो जो ठहरे. कौन हैं नंदमुरी बालाकृष्णन? क्यों नाम आते ही छिड़ जाता है विवाद? क्या नंदमुरी की पूरी लाइफ स्टोरी में सिर्फ यही सब है? कैसे यहां तक पहुंचे कि एक दिन पद्म पुरस्कार तक पहुंच गए. यही बताएंगे चर्चित चेहरा नंदमुरी बालाकृष्ण के आज के इस एपिसोड में...

    follow google news