Chandrababu Naidu ने जब किया डबल धमाल, साउथ से खेल, ऐसे हिलाई दिल्ली!

Chandrababu Naidu, TDP, BJP, PM Modi

न्यूज तक

follow google news

जिसने कांग्रेस से अपने सफर की शुरुआत की और आज जिसके खंभे के सहारे मोदी सरकार खड़ी है... वो अपने राज्य में किंग हैं तो केंद्र में किंगमेकर की भूमिका निभा रहे हैं... शायद आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं... वो कोई और नहीं बल्कि टीडीपी के किंग चंद्रबाबू नायडू हैं... आज चर्चित चेहरा के एपिसोड में इसलिए उनका जिक्र किया जा रहा है क्योंकि सालभर कई मौकों पर चंद्रबाबू नायडू खूब चर्चा में रहे... वहीं न्यूज तक के पोल में करीब 7 लाख वोट हमारे व्यूअर्स ने दिए जिसमें 7 फीसदी वोट देकर चौथे नंबर चंद्रबाबू नायडू को रखा और चुना है साल का सबसे चर्चित चेहरा..

Read more!
    follow google news