भारत में धर्म सिर्फ आस्था नहीं बल्कि अस्मिता का भी प्रतीक है... अब तक धर्म के नाम पर देश में बहुत कुछ होता आया है... अब फिर कुछ ऐसा हुआ या तिल का ताड़ बानाया फैसला आप खुद करें... दरअसल बीते 16 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करते हुए सीजेआई भूषण रामकृष्ण गवई यानी बीआर गवई ने कुछ ऐसा बोला जो सोशल मीडिया पर भयंकर तरीके से वायरल है... सोशल मीडिया पर कहा गया कि बौद्ध धर्म को मानने वाले सीजेआई गवई ने हिंदू धर्म की आस्था को चोट पहुंचाई.. PIL को खारिज करते हुए दिया गया सीजेआई का ये बयान जंगल में आग की तरह फैला बवाल इतना बढ़ा कि दो दिन बाद उन्हें सफाई पेश करनी पड़ गई कि वो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं... अब क्यों 4 साल पहले के मुद्दे को उठाकर उनकी बेटी का किया जा रहा जिक्र, कैसे राहुल गांधी के लिए सीजेआई गवई का एक फैसला बना था संजीवनी और कैसे बीजेपी सरकार के फैसले पर उन्होंने उठाए थे सवाल, क्या है पूरा मामला बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहे वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT