ADVERTISEMENT
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने जब सीएम एम के स्टालिन की इलेक्टेड गवर्नमेंट के काम में रोड़े अटकाने शुरू किया तब कहां किसी ने सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के बीच लड़ाई लग जाएगी. मामला इतना बढ़ चुका है कि राष्ट्रपति, राज्यपाल के अधिकार, सुप्रीम कोर्ट के अधिकार की नए सिरे से डेफेनेशन की जरूरत पड़ गई. आने वाले दिनों में क्रांतिकारी फैसले होकर रहेंगे. तब पता चलेगा कि कौन किसको आदेश दे सकता है, किसको नहीं.
#cji #supremecourt #tamilnadu #brgavai #krmangalamnewstakad
ADVERTISEMENT