ADVERTISEMENT
सुप्रीम कोर्ट से रिटायर होने के बाद सरकारी पद लेने को लेकर कुछ रिटायर्ड जज इतने बदनाम हुए कि बाकी जज भी डर गए. कोर्ट कचहरी के गलियारों में ये डिबेट अरसे से हो रही है कि रिटायर होने के बाद जज क्या करें? सरकार से कोई पद ले या नहीं. रंजन गोगोई, अब्दुल नजीर, अरुण मिश्रा ने सरकारी पद लिए और बदनाम हो गए. चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने रिटायरमेंट के बाद कोई पद नहीं लेकर एक लकीर खीचीं. अब बाकी जज भी उसी लाइन पर चल पड़े हैं.
#sanjivkhanna #supremecourt #cji
ADVERTISEMENT