CJI Sanjiv Khanna : पद नहीं लूंगा, क्यों ऐसी कसम खाकर रिटायर हुए संजीव खन्ना?

सुप्रीम कोर्ट से रिटायर होने के बाद सरकारी पद लेने को लेकर कुछ रिटायर्ड जज इतने बदनाम हुए कि बाकी जज भी डर गए. कोर्ट कचहरी के गलियारों में ये डिबेट अरसे से हो रही है कि रिटायर होने के बाद जज क्या करें? सरकार से कोई पद ले या नहीं. रंजन गोगोई, अब्दुल नजीर, अरुण मिश्रा ने सरकारी पद लिए और बदनाम हो गए. चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने रिटायरमेंट के बाद कोई पद नहीं लेकर एक लकीर खीचीं. अब बाकी जज भी उसी लाइन पर चल पड़े हैं.

न्यूज तक

14 May 2025 (अपडेटेड: 14 May 2025, 07:16 PM)

follow google news

 

Read more!

सुप्रीम कोर्ट से रिटायर होने के बाद सरकारी पद लेने को लेकर कुछ रिटायर्ड जज इतने बदनाम हुए कि बाकी जज भी डर गए. कोर्ट कचहरी के गलियारों में ये डिबेट अरसे से हो रही है कि रिटायर होने के बाद जज क्या करें? सरकार से कोई पद ले या नहीं. रंजन गोगोई, अब्दुल नजीर, अरुण मिश्रा ने सरकारी पद लिए और बदनाम हो गए. चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने रिटायरमेंट के बाद कोई पद नहीं लेकर एक लकीर खीचीं. अब बाकी जज भी उसी लाइन पर चल पड़े हैं.

#sanjivkhanna #supremecourt #cji

    follow google newsfollow whatsapp