Congress में नई पीढ़ी Raihan Vadra की एंट्री, Priyanka Gandhi के नामांकन में दिखे बड़े संकेत...

Congress, Raihan Vadra, Priyanka Gandhi

न्यूज तक

23 Oct 2024 (अपडेटेड: 23 Oct 2024, 08:07 PM)

follow google news

अगर किसी को लॉन्च करना हो या उसे भविष्य के लिए तैयार करना हो तो उसे कम मौकों पर ही सही लेकिन लोगों के बीच लाया जाता है. एक तरह से उसकी मुंह दिखाई कराई जाती है. ऐसा ही कुछ प्रियंका गांधी और रोबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा के साथ भी होता दिख रहा है...मौका था मां प्रियंका के साथ वायनाड चुनाव के लिए नामांकन भरने का... जब रेहान गंभीर और सहज अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया...पहले रोडशो के दौरान और फिर कलेक्टर ऑफिस में...रेहान जिस तरह से मां प्रियंका और मामा राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते नजर आए उससे चर्चा शुरू है कि अब गांधी परिवार की अगली पीढ़ी तैयार है... क्या करते हैं रेहान राजीव वाड्रा और कैसे जुड़ा उनके नाम के साथ नाना राजीव गांधी का नाम? सब बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस खास एपिसोड में...

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp