Deepika Padukone की वो कहानी जिस पर हुआ जमकर बवाल, Cleavage विवाद पर लिया तगड़ा स्टैंड!

Deepika Padukone, Pariskha Pe Charcha, Bollywood, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

follow google news

दीपिका पादुकोण की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसमें वो परिक्षा पे चर्चा कर रही हैं और छात्रों को अपने एक्सपीरियंस के बारे में बता रही हैं... 10 फरवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ स्मार्ट न्यूट्रिशन, परीक्षा के दबाव से निपटने और लीडरशिप के मूल मंत्रों पर अपने विचार शेयर करते नजर आए थे...अब इसके दूसरे में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आईं तो वायरल है उनसे जुड़ी कई बीतें... इनमें से एक किस्सा खुद दीपिका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, जिसमें वो प्यार में मिले धोखे की वजह से डिप्रेशन में गईं और एक दिन हालत इतनी बुरी हो गई कि वो बेहोश होकर गिर गईं...क्या है दीपिका के प्यार की वो कहानी जिसमें उनको मिला डिप्रेशन, क्या थी वो कहानी जब वो रोने के लिए कोना ढूंढती थीं और कैसे उन्होंने क्लीवेज विवाद पर लिया था क्लियर स्टैंड...सब बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में...

Read more!
    follow google news