नदियों की दो धारा जहां मिलती हैं उसे संगम कहा जाता है... ऐसा ही संगम आज से 30 साल पहले 1995 में दिल्ली विश्वविद्यालय बना था, जहां दो पार्टियों की दो विचारधारा मिली थी.. एक तरफ NSUI की अलका लांबा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ यानी डूसू की अध्यक्ष पद संभाल रही थीं तो दूसरी तरफ ABVP की रेखा गुप्ता महासचिव के पद की शपथ ले रही थीं... तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि भविष्य में कुछ ऐसा होगा जो अब दिल्ली चुनाव के बाद हुआ... रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन चुकी हैं... क्या है इन दोनों नेताओं की कहानी और कैसे सीएम की कुर्सी संभाली संघ की चहीती रेखा गुप्ता ने बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के एपिसोड में...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT