Diljit Dosanjh ने जो किया हो गया Viral, Amitabh Bachchan पर भी लगे बड़े आरोप! | Charchit Chehra

Diljit Dosanjh, Amitabh Bachchan, SFJ, Diljit's Concert, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

• 07:59 PM • 30 Oct 2025

follow google news

भारतीय संस्कार अपने से बड़ों का सम्मान करना सिखाते हैं, उनकी सेवा करना, उनसे आशिर्वाद लेना सिखाते हैं... कुछ यही किया पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांज ने, आशीर्वाद का तो पता नहीं लेकिन उन्हें वो सब सुनने को मिल रहा है जो शायद ही उन्होंने सपने में सोचा हो... ये सब रिएक्शन है दिलजीत के उस एक्शन का जो उन्होंने साफ मन से किया था... दिलजीत ने जो किया वो भारत में किया लेकिन धमकियां उन्हें विदेश से मिल रही हैं, क्या-क्या नहीं कहा जा रहा... इन सब पीछे जो मुद्दा है, जो वजह है.. वो दिलजीत के पैदा होने के कुछ महीने बाद की है, लेकिन आज दशकों बाद उन्हें इसी के लिए धमकियां मिल रही हैं... क्या है पूरा मामला, क्यों दिलजीत पर उठ रहीं इतनी उंगलियां, क्यों विदेश से मिल रही हैं धमकियां और कैसे अमिताभ बच्चन के एक कथित बयान से सिख समुदाय का बड़ा तबका हुआ नाराज, जिससे अब जुड़ रहे दिलजीत के तार... बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक..

Read more!
    follow google news