DK Shivakumar के सामने RSS की ड्रेस में आकर BJP विधायक Munirathna का तगड़ा हंगामा! | Shesh Bharat

DK Shivakumar, RSS, BJP, Munirathna, Shesh Bharat

न्यूज तक

• 10:00 AM • 14 Oct 2025

follow google news

बैंगलोर के लोगों से मिलने के लिए डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने यूनिक प्रोग्राम किया. आरआर नगर यानी राजराजेश्वरी नगर में मॉर्निंग वॉक करने के बाद लोगों की समस्याएं सुनने के लिए Greater Bengaluru Authority (GBA) के अधिकारियों को लेकर आए थे. बेंगलुरु नाडिगे कांग्रेस का नहीं, सरकारी कार्यक्रम था. आरआर नगर बीजेपी की जीती हुई विधानसभा सीट है जिसके विधायक हैं मुनिरत्ना. न जाने क्या सोचकर सरकारी कार्यक्रम में बीजेपी विधायक मुनिरत्ना आरएसएस की ड्रेस म्म पहनकर पहुंचे थे. काली टोपी, खाकी पैंट, वाइट शर्ट पहनकर जनता के बीच जाकर बैठ गए. सरकार के कार्यक्रम में आरएसएस की ड्रेस पहनकर पहुंचने का मकसद डीके शिवकुमार को चिढ़ाना था.

Read more!
    follow google news