अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से चर्चा में हैं. और हर बार की तरह इस बार वजह है उनका एक और यू-टर्न. एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूक्लियर युद्ध जैसे हालात को रोकने में उनकी कूटनीति ने बड़ी भूमिका निभाई.ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच ‘गहरा गुस्सा’ था और तनाव उस स्तर पर पहुंच गया था, जहां अगला कदम ‘परमाणु’ हो सकता है.
ADVERTISEMENT
#Trump #Congress #CongressOnTrump #Trump #Congress #ceasefire
#krmangalamnewstakad
ADVERTISEMENT