एलन मस्क ने जो विशाल बिजनेस एंपायर खड़ा किया है उसमें स्पेसक्रॉफ्ट भी है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स भी है. टेस्ला कार मस्क की सबसे चर्चित ब्रैंड है जो अमेरिका के बाद भारत में लॉन्च हुई है. मुंबई के पॉश बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स bkc में टेस्ला का शोरूम खुला. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भारत में टेस्ला की पहली चमचमाती वाइट टेस्ला कार अनविल की. भारत में टेस्ला की कार को लेकर बहुत धूम मची थी. धूम शुरू हो गई और इसी के साथ शुरू हो गया बड़ा विवाद. विवाद ऐसा जिसमें फंस रही है सरकार.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT