2014 के लोकसभा चुनाव को इसलिए भी याद किया जाता है कि बीजेपी ने चुनाव जीतने और माहौल बनाने के लिए सोशल मीडिया का पहली बार भरपूर इस्तेमाल किया था. सोशल मीडिया पर बीजेपी की पकड़ बाकी पार्टियों से कहीं मजबूत थी लेकिन धीरे-धीरे विरोधियों ने भी टक्कर देना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया में बीजेपी के समर्थन जोरदार शुरू हुआ तो विरोधियों ने भी दस्तक देनी शुरू की. उसी दौर में इंटरनेट पर वायरल होना शुरू हुआ दुख दर्शन. दूरदर्शन की महिला समाचार वाचक की तर्ज पर एक महिला ने वीडियो बनाना शुरू किया. प्रो बीजेपी हैंडल्स को कड़ी टक्कर मिलने लगी जब सर्कास्टिक वे में होने लगी बीजेपी और सरकार की धुलाई. यहीं से चर्चित हुईं डॉ. माद्री काकोटी यानी डॉ. मेडुसा.
ADVERTISEMENT
डॉ. माद्री बरसों से ये सब कुछ करती रहीं. सरकार-बीजेपी को बुरा तो लगा होगा लेकिन कभी स्ट्रॉन्गली रिएक्ट नहीं किया. अब अचानक चर्चा इसलिए कि लखनऊ में हो गई डॉ. मेडुसा पर एफआईआर. भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौड़ पर ताबड़तोड़ 11 एफआईआर के बेहद गरम विवाद के बीच डॉ. माद्री उर्फ डॉ. मेडुसा पर FIR ने आग में घी डालने वाला काम किया है. खूब विरोध हो रहा है. कौन है डॉ. माद्री काकोटी, कैसे मजाकिया अंदाज में सरकार से पूछती हैं सवाल और अब ऐसा क्या बोला कि हो गया है बड़ा विवाद.. बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में..
ADVERTISEMENT