पिता कभी अंबानी के करीबी सलाहकार थे लेकिन बेटा पिता से चार कदम आगे निकला... जिन अंबानीज के लिए पिता कभी काम करते थे आज बेटा उन्हीं के बगल में घर खरीद कर उनका पड़ोसी बन गया... जरा सी उमर में बहुत कुछ पा लिया... लेकिन इस सफलता का जो चैनल यानी रास्ता बना अभी लगता है कि सरकार के एक फैसले से वही चैनल बंद होने वाला है... जिस रास्ते की हम बात कर रहे हैं वो है Dream11 का, जिसके जरिए हर्ष जैन ने 65,000 करोड़ रुपये की कंपनी शुरू की... लेकिन शुरूआत आसान नहीं थी... कंपनी कभी पाई-पाई को मोहताज थी 150 वेंचर्स के पास गए, अपना आइडिया सुनाया लेकिन सभी जगह रिजेक्शन मिला... इतना सब झेला तब जाकर सफलता का स्वाद चखा लेकिन सरकार के एक फरमान इन सब पर पानी फैर देगी... कैसे सब बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में, क्या है हर्श के एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनने की कहानी और कैसे 150 जगह रिजेक्शन पाने वाला शख्स बन गया अंबानी का पड़ोसी.. बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT