DUSU Election के विजेता, कौन हैं Aryan Maan, ABVP के भरोसे पर किया अमल! | Charchit Chehra

DUSU Election, Aryan Maan, ABVP, NSUI, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

• 07:14 PM • 19 Sep 2025

follow google news

 

Read more!

दिल्ली यूनिवर्सिटी में DUSU चुनावों में पोस्टरों से पटी पड़ी दीवारें, सड़कों पर लग्जरी कारों के काफिले, उम्मीदवारों के गले में गेंदे के फूल की मालाएं, रील्स में हरियाणवी गाने और Instagram पर छाए बॉलीवुड के सितारे... अब 19 सितंबर को रिजल्ट आने के बाद DUSU चुनाव अपने शबाब पर पहुंच गया, जिसमें जितनी ताकत से चुनावी मैदान में उतरा और प्रचार किया... कई नए चेहरे मैदान में आए, जिनकी खूब चर्चा हुई...लेकिन एक ऐसा नाम भी सामने आया जिसने सभी को पीछे छोड़ दिया... बात कर रहे हैं ABVP से उतरे आर्यन मान की, जो DUSU चुनाव में प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए न सिर्फ खड़े हुए बल्कि धमाकेदार जीत भी हासिल की... ऐसे में चारों तरफ चर्चा है DUSU के अध्यक्ष बनने वाले आर्यन मान की जिनके अंकल हैं बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और बड़े भाई हैं रणदीप हुड्डा... आर्यन ने NSUI और NSUI से बागी हुई उम्मीदवार जोसलीन नंदिता चौधरी के साथ उमांशी लांबा को भी अध्यक्ष पद की रेस में पछाड़ दिया है... इसलिए आर्यन बने हैं हमारे शो के खास यानी चर्चित चेहरा... कैसे अंकल संजय दत्त के नाम पर विवाद में चर्चा में आए आर्यन, क्यों इस चुनाव में शराब कारोबारी पिता की हुई इतनी चर्चा, क्या है पूरी कहानी बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...

    follow google news