Ehsan Danish के प्यार में ऐसे फंसी Jyoti Malhotra, Pakistan के लिए की जासूसी! Charchit Chehra

Ehsan Danish, Jyoti Malhotra, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

• 08:13 PM • 19 May 2025

follow google news

एक पुरानी और मशहूर कहावत है कि जयचंद तूने देश को बर्बाद कर दिया, गैरों को हिन्द में आबाद कर दिया... ये कहावत राजा जयचंद के लिए लिखी गई थी.. किसी भी धोखेबाज, देशद्रोही या गद्दार के लिए जयचंद का नाम इस्तेमाल किया जाता है... अब सोशल मीडिया पर ये नाम हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है... 20 हजार रूपए महीने की तन्खाह से जीवन की शुरूआत करती है वो लक्जरी लाइफ जीती है, ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेती है और फिर जब जांच एजेंसियों की नजर उसकी चकाचौंध भरी जिंदगी पर पड़ी तो सबकुछ बदल जाता है.. आरोप लगे भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के... क्या पहलगाम टेरर अटैक से ज्योति मल्होत्रा का कोई कनेक्शन है? कैसे पाकिस्तानी दानिश के जाल में फंस गई ज्योति? क्यों ज्योति के बीजेपी से जुड़े होने की बात सामने आ रही है? कैसे हरियाणा की लड़की देश के लिए बन रही मुसीबत बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में...

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp