ADVERTISEMENT
चर्चित चेहरा में आज बात ऐसे शख्स की जिनके परिवार की 4 पीढ़ियां का प्रोफेशन ही रहा है इंसाफ करना. परिवार है पूर्व चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ का, चीफ जस्टिस रहते हुए उनके फैसले, उनके बयान और उनके एक्शन हमेशा से चर्चा में रहे... डीवाई चंद्रचूड़ चीफ जस्टिस पद से रिटायर हो चुके. अब बाबरी मस्जिद से लेकर राम मंदिर के मुद्दे तक कुछ ऐसा बोले कि खबरों की हेडलाइन बन गया... इसलिए धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ बने हैं हमारे शो के खास और चर्चित चेहरा... क्या कहा है उन्होंने ऐसा जो आ गया भयंकर सुर्खियों में... क्यों गुस्से में लिया था फैसला कि नहीं बनेंगे जज, कैसे दूसरी शादी कर दूसरों के सामने पेश की मिसाल और अब कैसे सुप्रीम कोर्ट से निकलने के बाद आ गए सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील प्रशांत भूषण के साथ कई और लोगों के निशाने पर... बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT