बीते कई दिनों से लद्दाख से एक नाम लगातार खबरों की हैडलाइन में छाया हुआ है, सोनम वांगचुक... वही सोनम वांगचुक जिनके किरदार को आमिर खान ने 3 इडियट्स में ढालकर दुनिया के सामने पेश किया था, फिल्म ने देश छोड़ विदेश में भी ताबड़तोड़ कमाई की... सोनम वांगचुक वो हैं, जिन्होंने देश की आर्मी के लिए सोलर हीटिंग वाला टेंट बनाया, लद्दाख पानी की समस्या से निपटने के लिए Ice Stupa जैसे बड़े-बड़े इनोवेशन किए लेकिन आज यही सोनम वांगचुक एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए... ऐसे में उनकी पत्नी ने कमान संभाली है अपने पति के हक की लड़ाई लड़ने के लिए फ्रंटफुट पर आकर सरकार से भिड़ रही हैं और एक एक कर कई खुलासे कर रही हैं... क्यों बीते दिनों हुए लद्दाख हिंसा के बाद सोनम वांगचुक आए सलाखों के घेरे में... क्यों गिरफ्तारी से पहले सोनम बैठे थे भूख हड़ताल पर, अब कैसे पति के लिए गितांजली अंगमो लड़ रही हैं इंसाफ की लड़ाई, कैसे ब्लेक बैल्ट चैंपियन गितांजली अपने बयानों से पड़ रही सब पर भारी और कैसे राहुल गांधी के बयानों से मिली थपकी बढ़ा रही इनका हौसला, बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT