Hemant Karkare जिन्हें लेकर Pragya Thakur ने किया श्राप देने का दावा! Malegaon मामले की पूरी कहानी!

Hemant Karkare, Pragya Thakur, Malegaon, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

01 Aug 2025 (अपडेटेड: 01 Aug 2025, 08:55 PM)

follow google news

बात कई दशक पहले की है जब मध्य प्रदेश का एक नौजवान अपनी किस्मत बनाने निकला था, नाम था हेमंत करकरे... पढ़ाई में होशियार और सोच में अलग हेमंत ने अपनी किस्मत भी ऐसी बनाई कि मिसाल कायम की... मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद 1982 में UPSC पास की IPS ऑफिसर बने, इंटेलीजेंस एजेंसी RAW के एजेंट रहे फिर महाराष्ट्र एटीएस चीफ बने. हिम्मत और डेडिकेशन ऐसी कि अपनी आखिरी सांस तक आतंकवादियों से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए... ये कहानी किसी कोई और की नहीं बल्कि महाराष्ट्र में 2008 में 26/11 वाले बम धमाको में शहीद होने वाले महाराष्ट्र एटीएस चीफ रहे हेमंत करकरे की है जो आज इस दुनिया में नहीं हैं. उनका नाम देश के लिए शहीद होने वालों की लिस्ट में है.. कौन है हेमंत करकरे आखिर क्या किया था उन्होंने ऐसा कि आज सालों बाद उन्हें एक बार फिर याद किया जा रहा है... कैसे एक छोटी सी चूक से गई जान, क्यों पति के शहीद होने के बाद पत्नी कविता ने ठुकरा दिए मोदी के दिए एक करोड़ रूपए... क्या है पूरा मामला बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...

Read more!
    follow google news